Employment News: IIT बॉम्बे ने कई पदों पर जारी की वैकेंसी, बिना एग्जाम दिए होगा चयन

डीएन ब्यूरो

IIT बॉम्बे विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जॉब डिटेल्स जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

IIT बॉम्बे ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी
IIT बॉम्बे ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी


नई दिल्लीः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई यानी आईआईटी बॉम्बे ने कई पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए उम्मीदवार सीधा अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कोई फीस जमा करने की जरूरत नहीं है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 मार्च से शुरू हो चुकी है जो 27 मार्च तक जारी रहेगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, आईआईटी बॉम्बे ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी जारी है। जिसमें कुल 10 पद हैं, जो कुछ इस प्रकार है- आईआईटी बॉम्बे ने एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट में एक पद, प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट में 2 पद, प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट में 2 पद, सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए 2 पद और सीनियर प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट में 2 पद शामिल है। 

यह भी पढ़ें | Employement News: Paytm कंपनी ने इस बड़ी पद पर निकाली नौकरी, ग्रेजुएशन को दिया मौका, जानें जॉब की फुल डिटेल्स

शैक्षिक योग्यता 
मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान या कॉलेज से संबंधित क्षेत्र में बीई, बीटेक, एमए, एमबीए, एमएससी, एमसीए की डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में अनुभव भी होना चाहिए। 

चयन प्रक्रिया 
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन किसी एग्जाम के आधार पर नहीं होगा, बल्कि इंटरव्यू के बेस पर होगा। 

यह भी पढ़ें | Employment News: नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए बड़ी खबर, BTSC ने 10 हजार से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी

सैलरी स्ट्रचर
जो उम्मीदवार इनमें से किसी पद पर चयनित हो जाता है उसे कंपनी पद अनुसार सैलरी प्रदान करेगी। इसके साथ ही उम्मीदवार को कुछ अलाउंस भी दिया जाएगा। 

कैसे करें आवेदन ?
सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.iitb.ac.in पर जाएं और वहां भर्ती वाले सेक्शन पर क्लिक करें। अप्लाई ऑनलाइन करके लिखा आएगा उसमें क्लिक करें और मांगे गए दस्तावेज और हस्ताक्षर अपलोड करें। इसके बाद फॉर्म सब्मिट कर दें। 










संबंधित समाचार