लखनऊ एयपोर्ट पर दिल्ली से देवधर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बम की सूचना पर एक्शन

दिल्ली से देवधर जा रही फ्लाइट की लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2023, 4:55 PM IST
google-preferred

लखनऊ: दिल्ली से देवधर जा रहे इंडगो विमान (6E 6191) की लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। विमान में बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट किया गया और एयरपोर्ट पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। हालांकि बम की सूचना केवल अफवाह साबित हुई। 

लखनऊ एयरोपोर्ट पर विमान के उतरते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और विमान की गहन तलाशी ली गई। बम की सूचना झूठी साबित होने पर विमान ने आगे के लिये उड़ान भरी। 

जानकारी के मुताबिक विमान में बम की सूचना हैदराबाद में दी गई थी। झूठी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

बयान में कहा गया है कि सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दी गई और एयरलाइन जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन कर रही है।

बयान में कहा गया है कि दिल्ली से ओडिसा के देवगढ़ जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई 6191 को सोमवार को बम की धमकी के बाद उत्तर प्रदेश के लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया।

विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण तत्काल पता नहीं चल सका है।