Elvish Yadav: राजस्थान पुलिस ने एल्विश को थमाया नोटिस, जानिए पूरा मामला

जयपुर पुलिस ने बिग बॉस ओटीटी विनर यूट्यूबर एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2025, 11:44 AM IST
google-preferred

जयपुर: विवादों में रहने वाले यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने बाकायदा एल्विश को नोटिस जारी किया है। इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजे गए नोटिस में एल्विश पर रील बनाने के लिए पुलिस से खिलवाड़ करने और झूठा प्रचार करने का आरोप है। 

जानकारी के अनुसार एल्विश ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो खुद को पुलिस एस्कॉर्ट सुविधा मिलने का दावा कर रहा है। वीडियो में एल्विश खुद एक कार में बैठा वीडियो बना रहा है और उसकी कार के आगे एक पुलिस का वाहन चल रहा है। एल्विश अपने इस वीडियो में बता रहा कि उसको पुलिस एस्कॉर्ट सुविधा मिली है। 

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मामले को स्पष्ट करते हुए बताया कि राजस्थान पुलिस की ओर से एल्विश कोई सुरक्षा नहीं दी गई। ये एल्विश यादव का प्रोपोगेडा है।

उनका कहना है कि सड़क पर जा रहे पुलिस वाहन के पीछे-पीछे एल्विश ने अपनी कार दौड़ाई है। रील बनाने के लिए उसने पुलिस एस्कॉर्ट की झूठी बात का प्रचार किया है। इतना ही नहीं पुलिस की गाड़ी के पीछे चलते हुए एल्विश ने टोल भी क्रॉस कर लिया।

इसके बाद जयपुर पुलिस ने साइबर थाने में एल्विश के खिलाफ झूठा प्रचार करने का मामला दर्ज किया। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में एल्विश को नोटिस भेजा गया है। इस मामले उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।