घुघली विद्युत उपकेंद्र के आधा दर्जन गावों में शाम तक नही पहुंचेगी बिजली, जानें बड़ी वजह

घुघली विद्युत उपकेंद्र के दर्जनों गावों की बिजली शाम 3 बजे तक मेंटेनेंस की वजह से गुल रहेगी। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 May 2024, 1:59 PM IST
google-preferred

पुरैना (महराजगंज): घुघली उपकेंद्र के 11000 वोल्ट एल टी लाइन में  जगह-जगह तार जर्ज़र हो चुके थे।

इनको बदलने का काम विद्युत विभाग कर रहा है।

जिसके कारण घुघली क्षेत्र के रामपुर, पोखरभिण्डा, पिपरा पचरूखिया, समेत आधा दर्जन गावों मे शाम तक बिजली गुल रहेगी 
बोले जेई
इस संबंध मे घुघली जेई सुनील यादव ने बताया की जर्जर हो चुके तारों को बदलने का काम किया जा रहा है।

इस कारण बिजली की कटौती की गयी है।

मंगलवार को मेंटेनेंस पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी। 

Published : 
  • 21 May 2024, 1:59 PM IST