परतावल में बिजली का ट्रांसफार्मर हुआ विस्फोट, ब्लास्ट को लेकर सहम गई घनी आबादी

महराजगंज के परतावल ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा कुसम्हा के खपरधिक्कवां टोला पर एक ट्रांसफार्मर अचानक ब्लास्ट कर गया। धमाका इतना तेज था कि घनी आबादी में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 April 2024, 9:01 PM IST
google-preferred

परतावल (महराजगंज): परतावल ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा कुसम्हा के खपरधिक्कवां टोला पर एक ट्रांसफार्मर जमकर ब्लास्ट कर दिया जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश पैदा हो गया और लोग घरों से निकलकर ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गए।

ग्रामीणों का कहना है कि कभी भी यह ट्रांसफार्मर बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है, बावजूद बिजली विभाग लापरवाही बरत रहा है। 

यह रहा पूरा मामला
परतावल ब्लाक के कुसम्हा गांव के टोला खपरधिक्कवां पर 25 केवीए की क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा है।

इसको बदलकर अब बिजली विभाग ने 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया है। रामचंद्र पासवान के घर से सटे दीवाल से हुआ यह ट्रांसफार्मर किसी कारणवश यह मंगलवार को ब्लास्ट हो गया।

ब्लास्ट से काफी तेज आवाज हुई तो ग्रामीणों में आक्रोश उभरने लगा। ग्रामीण सड़कों पर आकर ट्रांसफार्मर के करीब पहुंचे। मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी इसे ठीक करने में जुट गए हैं। 

Published : 
  • 2 April 2024, 9:01 PM IST