Vinesh Phogat: सियासी अखाड़े में विनेश फोगाट की जीत के मायने और पहली प्रतिक्रिया

हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश ने बीजेपी प्रत्याशी को पछाड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की। जीत के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 October 2024, 4:14 PM IST
google-preferred

जुलाना:  कुश्ती का अखाड़ा छोड़कर चुनावी दंगल में उतरीं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने जुलाना विधानसभा सीट (Julana Seat) से शानदार जीत दर्ज कर ली है। हरियाणा चुनाव भले ही कांग्रेस (Congress) के लिये परिणाम अपेक्षित न रहे हो, लेकिन 'धाकड़ गर्ल' ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपनी पहली राजनीतिक पारी का धमाकेदार आगाज किया है। 

योगेश कुमार को दी मात

ओलंपियन विनेश फोगाट ने 6 हजार 15 वोटों से बीजेपी के कैप्टन योगेश कुमार (Captain Yogesh Bairagi) को हराकर जुलाना विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। विनेश फोगाट को 65080 वोट तो योगेश कुमार को 59065 वोट मिले।

जनता का किया धन्यवाद

इस जीत के बाद विनेश फोगाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह जीत हर उस लड़की और महिला की लड़ाई है, जो संघर्ष के रास्ते को चुनती है। देश ने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है, उसे मैं हमेशा बनाए रखूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अभी सभी सीटों के नतीजे पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।"

रेस्लिंग जारी रखने पर दिया जवाब

भविष्य में रेस्लिंग जारी रखने के सवाल पर विनेश ने कहा, "राजनीति में आ गई हूं तो यहीं जारी रखेंगे। लोगों ने प्यार दिया है, मुझे जमीन पर उनके लिए काम करना पड़ेगा। दोनों चीजें (रेस्लिंग और राजनीति) एक साथ नहीं कर सकते हैं।''

गोल्ड जीतने से चूक गई थी विनेश 

बता दें कि 2024 के पेरिस ओलंपिक (Olympic Games Paris 2024) के फाइनल मैच में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण विनेश को खेल से बाहर कर दिया गया था और वे गोल्ड से चूक गईं थी। जिसके बाद फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास की घोषणा की और बाद में कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा से चुनाव लड़ने और राजनीति में उथरने का ऐलान किया।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

No related posts found.