विधान सभा चुनाव: पढ़िये.. मिजोरम में किस तारीख को होगा विधानसभा चुनाव

डीएन ब्यूरो

चुनाव आयोग ने शनिवार को मिजोरम में होने वाले विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मिजोरम के चुनाव पर डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट...

मिजोरम मैप
मिजोरम मैप


नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मिजोरम में होने वाले  विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। मिजोरम में एक चरण में 28 नवंबर को मतदान होना है।

यह भी पढ़ें: पांच राज्यों में विधान सभा चुनावों का ऐलान, जानें किस दिन कहां होगी वोटिंग

चुनाव आयोग की घोषणा के साथ आज से ही मिजोरम में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी राज्यों में 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें: जानें.. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख, दो चरणों में होगा मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक इन चुनावों में मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिये सभी बूथों पर CCTV लगाये जाएंगे। मतदान की पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतदान के लिये कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये जाएंगे। आयोग ने कहा कि चुनाव में वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा और हर एक बूथ पर सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी।










संबंधित समाचार