बागापार गांव में बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत, गांव में कोहराम

बागापार में आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 April 2025, 6:54 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार गांव में शनिवार को एक दुखद हादसा सामने आया, जहां खेत में काम कर रही बुजुर्ग महिला की बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान गांव की 80 वर्षीय चंद्रावती देवी के रूप में हुई है, जो दिवंगत सरदार की पत्नी थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चंद्रावती देवी शनिवार की दोपहर करीब एक बजे अनाज चुनने खेत गई थीं। उस समय मौसम सामान्य था, लेकिन अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। उसी समय तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी, जिससे चंद्रावती देवी की मौके पर ही मौत हो गई। बिजली गिरने की आवाज और उसके बाद मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चंद्रावती देवी की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा है और हर कोई इस असामयिक मौत से स्तब्ध है। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। सदर एसडीएम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज दी गई है, जो जरूरी कागजातों की जांच कर रिपोर्ट तैयार कर रही है।

प्रशासन ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि इस मुश्किल घड़ी में उन्हें कुछ राहत मिल सके। चंद्रावती देवी गांव में सरल स्वभाव और मेहनती महिला के रूप में जानी जाती थीं। उनकी असामयिक मौत से पूरा गांव शोक में है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में खेतों या खुली जगहों पर जाने से बचें और एहतियात बरतें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Published : 
  • 12 April 2025, 6:54 PM IST

Advertisement
Advertisement