

यूपी के सिद्धार्थनगर में दो पक्षों के हुये विवाद में एक बुजुर्ग की उंगली कट गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर: जिले में छत (Roof) पर दीवार की जोड़ाई करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में एक बुजुर्ग की टंगुली से पैर की उंगली (Finger) ही काट दी गई। इस पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला उसका बाजार (Uska Bazar) का है। यहां छत पर दीवार की जोड़ाई करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान गुस्साये लोगों ने मार पीट की। इस पूरे घटना में एक व्यक्ति के पैर की उंगली ही कट गई और वह लहुलूहान हो गया।
कार्रवाई से खुश नहीं पीड़ित
पीड़ित व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन पीड़ित पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। वहीं मीडिया से बात करते हुए उसने बताया कि पुलिस तो पहुंची, लेकिन फोटो खींचकर चली गई।