UP News: रायबरेली में छप्पर में आग लगने से मूक बधिर बुजुर्ग की जलकर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

डीएन संवाददाता

रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां एक 75 वर्षीय मूक बधिर बुजुर्ग काशी प्रसाद की आग में झुलसने के कारण मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

कोतवाली लालगंज(फाइल फोटो)
कोतवाली लालगंज(फाइल फोटो)


रायबरेली: लालगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर बरस गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें 75 वर्षीय मूक बधिर बुजुर्ग काशी प्रसाद की आग में झुलसने के कारण मौत हो गई। यह घटना गुरुवार को हुई, जब बुजुर्ग घर के बाहर बनी छप्पर की झोपड़ी में सो रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बुजुर्ग काशी प्रसाद मूक बधिर होने के साथ-साथ चलने-फिरने में भी असमर्थ थे। बुधवार की रात, परिवार के सदस्यों ने मच्छर भगाने के लिए अगरबत्ती जलाई और उसके बाद अंदर जाकर सोने चले गए। हालांकि, अगरबत्ती के कारण रात में झोपड़ी में आग लग गई, जिसके चलते बुजुर्ग चीख नहीं सके और पूरी तरह से जल गए।

यह भी पढ़ें | Raebareli: पुलिस के सामने मारपीट करने वाले 11 अभियुक्त भेजे गये जेल

घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई, तब तक काशी प्रसाद पूरी तरह से झुलस चुके थे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर लालगंज थाना के एसओ संजय सिंह ने कहा कि यह एक बड़े दुख की बात है और इस प्रकार की घटनाओं से सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

गांव के लोगों ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: सिपाही की काली करतूत का ऑडियो वायरल, जानिये विभाग का एक्शन










संबंधित समाचार