Fatehpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की हुई मौत

फतेहपुर जिले के एक गांव में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 August 2024, 11:52 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के असोथर थाना (Asodhar Police Station) क्षेत्र के एक गांव में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारिका दुबे (Dwarika Dubey) का डेरा मजरे सरकंडी के रहने वाले सुरेश दुबे के बुआ का लड़का रवि शंकर दुबे 70 वर्ष पुत्र केशन दुबे निवासी दतौली थाना ललौली 50 वर्ष से रहता था। रवि शंकर ने शादी नहीं की थी। मंगलवार को इसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसकी सूचना सुरेश दुबे ने अपने बुआ के यहां फोन कर दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का कारण जानने के लिए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पीएम रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य (Vinod Kumar Maurya) ने बताया कि 50 सालों से बुजुर्ग अपने मामा के यहां रहता था, जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच पड़ताल की जाएगी।