चर्चित टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर को लेकर बड़ी खबर

छोटे पर्दे की क्वीन एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 February 2023, 12:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: छोटे पर्दे की क्वीन एकता कपूर ने अपने फैंस के साथ खबर साझा करते हुए कहा कि उन्होंने और उनकी मां शोभा कपूर ने 2017 में शुरू किए गए अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। ऑल्ट बालाजी ने आधिकारिक घोषणा करते हुए शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ऑल्ट बालाजी ने इसकी जिम्मेदारी एक नई टीम को सौंपी गई है, जो अब सारे ऑपरेशन देखा करेगी। एकता ने अपनी पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है।

ऑल्ट बालाजी के कारोबार को खड़ा करने में एकता कपूर और शोभा कपूर की जोड़ी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। कंपनी ने बताया कि पिछले साल से ही इस पद को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी और अब ऑल्ट बालाजी के पास एक नई टीम है। यह निर्णय उनके अन्य योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक रणनीतिक निर्णय है।

कंपनी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि विवेक कोका को ऑल्ट बालाजी के नए मुख्य व्यवसाय अधिकारी (सीबीओ) के रूप में नियुक्त किया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, विवेक कोका काे डिजिटल मनोरंजन उद्योग में काफी अनुभव है। वह पहले कई शीर्ष स्तरीय कंपनियों में वरिष्ठ पद पर रहते हुए नेतृत्व करते रहे हैं और अब वह कंपनी काे आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे और सफल होंगे।

एकता ने कहा, “ऑल्ट बालाजी परिवार में विवेक कोका का स्वागत करते हुए, हम रोमांचित हैं। डिजिटल मनोरंजन के भविष्य के लिए उनकी विशेषज्ञता और दृष्टि उन्हें ऑल्ट बालाजी के कारोबार को और आगे ले जाने में सहायक सिद्ध होगी।” (वार्ता)