Uttar Pradesh: सहारनपुर में मादक द्रव्यों की तस्करी, आठ पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

सहारनपुर जिले में मादक द्रव्यों की तस्करी पर रोकथाम संबंधी ड्यूटी में लापरवाही और निष्क्रियता बरते जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आठ पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
आठ पुलिसकर्मी लाइन हाजिर


सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर जिले में मादक द्रव्यों की तस्करी पर रोकथाम संबंधी ड्यूटी में लापरवाही और निष्क्रियता बरते जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया, "जिन पुलिसकर्मियो को लाइन हाजिर किया गया है, उन सभी के ड्यूटी वाले क्षेत्रों मे स्मैक की तस्करी हो रही थी। मादक पदार्थो की तस्करी में पुलिस की संलिप्तता की भी शिकायतें मिल रही थीं।’’

सहारनपुर जिले में स्मैक के बढते प्रचलन को देखते हुए सहारनपुर और देवबंद से कई तस्करों को करोड़ों रुपये की स्मैक के साथ भी दबोचा गया था ।

मांगलिक ने बताया कि स्मैक की तस्करी को न रोक पाने वाले थाना प्रभारियों पर भी अब शिकंजा कसा जायेगा ।

उन्होंने बताया कि जिन पुलिसकर्मियो का लाइन हाजिर किया गया है वे सरसावा थाना सदर बाजार , बेहट , कुतुबशेर , देवबद मे तैनात पुलिसकर्मी हैं, उन्हें लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है ।(भाषा)










संबंधित समाचार