Bhilwara: सड़क हादसे में हुई आठ लोगों की दर्दनाक मौत, शोक में 12 बजे तक बाजार रहेंगे बंद

डीएन ब्यूरो

भिलवाड़ा जिले के शाहपुरा में शुक्रवार को दो परिवार के आठ लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस हादसे के बाद से वहां के लोगों में शोक की लहर छा गई है। जिसके कारण दोपहर 12 बजे तक शाहपुरा का बाजार बंद रहेगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



शाहपुरा: शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के दो परिवारों के 8 लोगों की देसूरी नाल में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस हादसे के बाद आज 12 बजे तक सभी लोगों के अंतिम संस्कार तक शाहपुरा व्यापार मंडल का बाजार बंद रहेगा।     

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र  

यह भी पढ़ें | भीलवाड़ा: ग्राम विकास अधिकारी ने सरपंच को दी गालियां, दलित होने के कारण नहीं मानता था सरपंच

                                     

शुक्रवार सुबह को शाहपुरा से रणकपुर, नाकौड़ाजी व रामदेवरा दर्शन करने के लिए ईको कार में रवाना हुए दो परिवारों के 9 लोगों की चारभुजा थानान्तर्गत देसूरी की नाल के पास सड़क हादसे में मौत हो गई।  जिसके बाद सैटेलाइट चिकित्सालय की मोरचड़ी में रखवाया गया है। शवों के शाहपुरा पहुंचने के मौके पर भी सैकड़ों लोग वहां पर जमा हो गए। इस दर्दनाक हादसे को लेकर शाहपुरा पूरा शोक है।

 यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

यह भी पढ़ें | Bhilwara: महिला-पुरुष ने नकली सिल्लियां देकर दुकानदारों से ठगे सोने-चांदी के गहने, CCTV में कैद हुई घटना

ये हादसा एक अनियंत्रित ऐसिड के टेंकर के कार पर पलट जाने से हुई थी। एसीड का टेंकर चारभुजा से पाली की ओर जा रहा था। इस हादसे में शाहपुरा के व्यवसायी मुकेश अग्रवाल (40), उनकी पत्नी ममता, पुत्र यश (10) और दर्शिल (5) के अलावा शिक्षक पंकज जैन (40), उसकी पत्नी संगीता, पुत्री अवन्या (15) और आनंदा (12) भी कार में सवार थे। आठों के शव शुक्रवार रात को शाहपुरा पहुंचाया गया। इसके अलावा हादसे में मुकेश अग्रवाल के साढू का पुत्र नीमच निवासी जयंत अग्रवाल (18) भी था। जिसका शव नीमच ले जाया गया है।  










संबंधित समाचार