सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स का इस्तेमाल कर गोवा की छवि बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं

डीएन ब्यूरो

गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने मंगलवार को दावा किया कि कुछ तत्व सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर्स’ का इस्तेमाल कर साजिशन तटीय राज्य की छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोवा की छवि बिगाड़ने के प्रयास
गोवा की छवि बिगाड़ने के प्रयास


पणजी: गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने मंगलवार को दावा किया कि कुछ तत्व सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर्स’ का इस्तेमाल कर साजिशन तटीय राज्य की छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

वह गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर मापुसा में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

गोवा मुक्ति दिवस 1961 में राज्य को पुर्तगालियों के 450 साल पुराने शासन से आजाद कराने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता की याद में हर साल 19 दिसंबर को मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें | जानिये पोंडा शहर के विकस को लेकर क्या बोले पर्यटन मंत्री

मंत्री ने कहा, ‘‘कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स अपनी वीडियो के जरिए गोवा की छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। यह कुछ तत्वों द्वारा एक रणनीति तथा योजनाबद्ध प्रयास की तरह लगता है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खुंटे ने कहा कि राज्य सरकार केवल गोवा को बदनाम करने के लिए यहां आने वाले ऐसे इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ कदम उठाने पर काम कर रही है।

उन्होंने मीडिया तथा जनता समेत सभी पक्षकारों से गोवा के पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए काम करने की अपील की।

यह भी पढ़ें | Mouni Roy Bachelorette Party: गोवा में नागिन मौनी रॉय ने रखी बैचलर पार्टी, सोशल मीडिया पर दिखी गर्ल गैंग की मस्ती

उन्होंने कहा कि सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा।










संबंधित समाचार