उत्तराखंड को 2025 तक नशामुक्त बनाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अधिकारियों को 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त करने के लिए प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 December 2023, 8:39 PM IST
google-preferred

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अधिकारियों को 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त करने के लिए प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए।

यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार को प्रदेश में नशामुक्ति के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश देते हुए अभियान को मिशन मोड पर लेने को कहा।

उन्होंने कहा कि इस अभियान में शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य विभाग और नशा मुक्ति के लिए कार्य कर रहे संगठनों को भी शामिल किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के दुःष्प्रभावों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के साथ ही उनके अभिभावकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाए ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को सुशासन में मॉडल राज्य बनाने की दिशा में तेजी से कार्य करने तथा हाल में हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन-‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड’ के दौरान हुए करारों को तेजी से धरातल पर उतारने को भी कहा ।

उन्होंने कहा कि सुशासन की दिशा में और तेजी से कार्य किये जाएं। उन्होंने अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन करने के साथ ही सभी विभागों को समयबद्धता के साथ फाइलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए ।

धामी ने कहा कि ऑनलाइन सेवाओं का लाभ आमजन आसानी से उठा सकें, इसके लिए जिलों में विभागों के माध्यम से जानकारी फैलाई जाए ।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि लंबे समय तक फाइलों को अपने पास रखने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाए।

उन्होंने कहा कि निवेशक सम्मेलन के तहत हुए करारों को धरातल पर उतारने के लिए तेजी से कार्य किये जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि निवेशकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ को और मजबूत बनाया जाए।

Published : 
  • 18 December 2023, 8:39 PM IST

Related News

No related posts found.