Edible Oil Market: इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में आया उछाल, पढ़िए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

स्थानीय खाद्य तेल बाजार में बृहस्पतिवार को‌ सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 15 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी रही जबकि मूंगफली तेल 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम सस्ता बिका। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में तेजी
इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में तेजी


इंदौर: स्थानीय खाद्य तेल बाजार में बृहस्पतिवार को‌ सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 15 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी रही जबकि मूंगफली तेल 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम सस्ता बिका।

तिलहन

यह भी पढ़ें: बीते सप्ताह मूंगफली छोड़कर सभी तेल-तिलहनों के भाव में जानिए कितना आया सुधार 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सरसों (निमाड़ी) 6200 से 6300,

रायड़ा नया 3900 से 4400,

रायड़ा पुराना 4800 से 5000,

सोयाबीन 4450 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

मूंगफली तेल 1490 से 1500,

सोयाबीन रिफाइंड तेल 905 से 910,

सोयाबीन साल्वेंट 850 से 855,

पाम तेल 905 से 910 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली (भाव टैक्स पेड हैं)

कपास्या खली इंदौर 1700,

कपास्या खली देवास 1700,

कपास्या खली उज्जैन 1700,

कपास्या खली खंडवा 1675

कपास्या खली बुरहानपुर 1675 रुपये प्रति 60 किलोग्राम।

कपास्या खली अकोला 2675 रुपये प्रति क्विंटल।










संबंधित समाचार