local food : इंदौर में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में तेजी

स्थानीय खाद्य तेल बाजार में बुधवार को मूंगफली तेल 10 रुपये एवं सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी आई। तिलहन में सरसों 100 रुपये क्विंटल सस्ती बिकी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2023, 7:07 PM IST
google-preferred

इंदौर:  स्थानीय खाद्य तेल बाजार में बुधवार को मूंगफली तेल 10 रुपये एवं सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी आई। तिलहन में सरसों 100 रुपये क्विंटल सस्ती बिकी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तिलहन

सरसों (निमाड़ी) 6200 से 6300

सोयाबीन 4600 से 4750 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

मूंगफली तेल 1590 से 1610,

सोयाबीन रिफाइंड तेल 880 से 885,

सोयाबीन साल्वेंट 825 से 830,

पाम तेल 870 से 875 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली (भाव टैक्स पेड हैं)

कपास्या खली इंदौर 1825,

कपास्या खली देवास 1825,

कपास्या खली उज्जैन 1825,

कपास्या खली खंडवा 1800

कपास्या खली बुरहानपुर 1800 रुपये प्रति 60 किलोग्राम।

कपास्या खली अकोला 2850 रुपये प्रति क्विंटल।

 

No related posts found.