ED Raid on IAS Officer: जानिये कौन है वो IAS अफसर, जिसके ठिकानों पर छापेमारी में मिली 25 करोड़ की नकदी, पढिये भ्रष्टाचार की पूरी कहानी

डीएन ब्यूरो

अफसरशाही से जुड़ा भ्रष्टाचार का एक ऐसा बड़ा मामले सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। वरिष्ठ आइएएस अधिकारी के देश में फैले कई ठिकानों पर छापेमारी में अब तक 25 करोड़ की नकदी बरामद की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

IAS अफसर पूजा सिंघल के ठिकानों  पर ईडी की छापेमारी
IAS अफसर पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी


रांची: अफसरशाही से जुड़ा भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामले सामने आया है। झारखंड की वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल व उनसे जुड़े व्यक्तियों के 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में 25 करोड़ की नकदी बरामद की गई। अवैध खनन मामले में ईडी की यह छापेमारी जारी है। आईएएस अफसर के रांची से लेकर दिल्ली तक फैले कई ठिकानों से और भी ज्यादा नकदी और अवैध संपत्ति बरामद की जा सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे से एक आईएएस अफसर के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। अब तक की छापेमारी में पूजा के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) के यहां से 25 करोड़ की नकदी मिली है, जो बढ़ सकती है, क्योंकि बरामद रकम की गिनती जारी है।

पूजा सिंघल के ठिकानों से बरामद नकदी की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई है। 

ईडी ने रांची के कांके रोड में चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंसी के ब्लॉक नंबर नौ, लालपुर के हरिओम टावर स्थित नई बिल्डिंग, बरियातू के पल्स अस्पताल में भी छापेमारी की।

जानकारी के अनुसार पूजा के ठिकाने झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर व दिल्ली एनसीआर में भी हैं। 

हालांकि इस पूरे प्रकरण पर अभी तक प्रवर्तन निदेशालय का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि छापेमारी का कार्य पूरा होने और नकदी की गिनती के बाद ईडी आधिकारिक बयान जारी कर सकती है।










संबंधित समाचार