INX Media case: चिदम्बरम की याचिका पर पांच सितंबर तक फैसला सुरक्षित

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम की याचिका पर पांच सितंबर तक के लिए आज फैसला सुरक्षित रख लिया। दालत 5 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी, तब तक चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक जारी रहेगी। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

पी चिदम्बरम
पी चिदम्बरम


नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम की याचिका पर पांच सितंबर तक के लिए आज फैसला सुरक्षित रख लिया।

न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना की पीठ ने दोनों पक्षों की विस्तृत दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा। न्यायालय ने इस दौरान चिदम्बरम को मिली अंतरिम राहत उस दिन तक बढ़ा दी।

न्यायालय ने ईडी को चिदम्बरम से तीन तारीखों पर की गई पूछताछ की नकल सीलबंद लिफाफे में तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।










संबंधित समाचार