सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

हरियाणा सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2024, 11:19 AM IST
google-preferred

हरियाणा: सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। सुरेंद्र पंवार को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है।

ईडी ने यमुनानगर और राज्य के कुछ अन्य क्षेत्रों में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार को गिरफ्तार किया है। इससे कुछ महीने पहले एजेंसी ने यमुनानगर, सोनीपत और आसपास के जिलों में अवैध खनन के संबंध में हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई एफआईआर के बाद उनके आवास पर छापेमारी की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनवरी में ईडी ने सोनीपत में सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों, करनाल में भाजपा नेता मनोज वाधवा के आवासों और यमुनानगर जिले में इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के आवासों की तलाशी ली थी। बाद में दिलबाग सिंह को आगे की पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था।