ED Action on Elvish Yadav: ईडी ने भी एल्विश यादव पर कसा शिकंजा

डीएन ब्यूरो

फेमस यूटूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एल्विश यादव पर ईडी का बड़ा एक्शन
एल्विश यादव पर ईडी का बड़ा एक्शन


नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यूटूबर (YouTuber) एल्विश यादव (Elvish Yadav) और सिंगर फाजिलपुरिया (Fazilpuriya) पर बड़ा एक्शन (Action) लिया है। जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत दोनों की प्रॉपर्टी यूपी-हरियाणा में अटैच की है। ईडी ने यूट्यूबर और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का मामला (Case)दर्ज किया है। बता दें कि ED एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है और दोनों से लंबी पूछताछ भी कर चुकी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरियाणा के एक गायक राहुल यादव उर्फ ​​राहुल फाजिलपुरिया, जिनके कथित तौर पर एल्विश यादव से संबंध हैं, से भी ईडी ने उक्त मामले में पूछताछ की।

यह भी पढ़ें | मनी लांड्रिंग केस से जुड़े मामले में लखनऊ पहुंचे यूट्यूबर एल्विश यादव, ईडी की टीम करेगी पूछताछ

एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया पर ईडी एक्शन

कोबरा कांड में गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड (सांपों के जहर की खरीद फरोख्त) के मामले में गिरफ्तार किया था।  इसके बाद ED ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।  इसी मामले में ईडी ने फाजिलपुरिया से पूछताछ की थी।  प्रवर्तन निदेशालय ने कोबरा कांड में सिंगर फाजिलपुरिया से उनके एक गाने में सांपों का गैर-कानूनी तरीके से इस्तेमाल करने को लेकर कई घंटों तक पूछताछ की थी। 
कहां की गई कार्रवाई?
ED ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और यादव की अचल संपत्तियों को जब्त किया। इस दौरान यादव की कई चल-अचल संपत्तियों का भी रिकॉर्ड खंगाला गया।

यह भी पढ़ें | यूपी के एक और बाहुबली पर शिकंजे की तैयारी में योगी सरकार, करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त, राजनीति से भी है सरोकार

एल्विश यादव की गिरफ्तारी
एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि उसकी आयोजित की गई पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता थानोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ 1200 से अधिक पन्नों का आरोप पत्र दायर किया था।  पुलिस ने कहा था कि इन आरोपों में सांपों की तस्करी, नशीले पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियों का आयोजन शामिल है।

अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट  www.yuvadynamite.com 










संबंधित समाचार