Assam: चुनावी माहौल के बीच BJP प्रत्याशी की गाड़ी से EVM बरामद, आयोग की सख्त कार्रवाई, चार अधिकारी निलंबित

डीएन ब्यूरो

असम के करीमगंज जिले में एक कार से ईवीएम बरामद किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

चुनाव आयोग  (फाइल फोटो)
चुनाव आयोग (फाइल फोटो)


गुवाहाटीः असम में ईवीएम मामले में चुनाव आयोग ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के चार अधिकारियों को असम ईवीएम मामले में सस्पेंड कर दिया है। 


चुनाव आयोग ने असम में EVM से जुड़ी घटना पर एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें लिखा है- परिवहन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए पीठासीन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। पीओ और 3 अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया है। हालांकि ईवीएम की सील बंद मिली लेकिन LAC 1 रतबाड़ी(SC) के इंदिरा एमवी स्कूल, संख्या 149 पर दोबारा मतदान कराने का फैसला किया गया है।


बता दें कि गुरुवार को असम में दुसरे चरण का चुनाव हुआ था। मतदान के बाद करीमगंज जिले के कनिसैल कस्बे में एक लावारिस बोलेरो मिली। इस बोलेरो में ईवीएम मशीन थी। जांच के बाद पता चला की ये गाड़ी पाथरकांडी विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है। इसके बाद से हर जगह बवाल मच गया है। 










संबंधित समाचार