Assam: चुनावी माहौल के बीच BJP प्रत्याशी की गाड़ी से EVM बरामद, आयोग की सख्त कार्रवाई, चार अधिकारी निलंबित
असम के करीमगंज जिले में एक कार से ईवीएम बरामद किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़
गुवाहाटीः असम में ईवीएम मामले में चुनाव आयोग ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के चार अधिकारियों को असम ईवीएम मामले में सस्पेंड कर दिया है।
4 EC officials suspended over Assam EVM issue: EC Sources
Last night a polled EVM was being taken in Patharkandi, Assam when crowd intercepted it as car didn't belong to EC. As per sources, EC car broke down&officials took lift in a car later identified to be of a BJP candidate. pic.twitter.com/b3g7HoCMdmयह भी पढ़ें | असम: 19 लाख से अधिक नाम NRC की फाइनल लिस्ट से बाहर, अब ये हैं विकल्प
— Dynamite News (@DynamiteNews_) April 2, 2021
चुनाव आयोग ने असम में EVM से जुड़ी घटना पर एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें लिखा है- परिवहन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए पीठासीन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। पीओ और 3 अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया है। हालांकि ईवीएम की सील बंद मिली लेकिन LAC 1 रतबाड़ी(SC) के इंदिरा एमवी स्कूल, संख्या 149 पर दोबारा मतदान कराने का फैसला किया गया है।
Presiding Officer was issued show-cause notice for
violation of transport protocol.PO 3 other officials placed under suspension.Although EVM's seals were found intact it has been decided to do a re-poll at No 149-Indira MV School of LAC 1Ratabari(SC): @ECISVEEP on Assam EVM issue pic.twitter.com/P0mEJzUASYयह भी पढ़ें | Assam: हिमंत बिस्वा सरमा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानिये उनके बारे में कुछ खास बातें
— Dynamite News (@DynamiteNews_) April 2, 2021
बता दें कि गुरुवार को असम में दुसरे चरण का चुनाव हुआ था। मतदान के बाद करीमगंज जिले के कनिसैल कस्बे में एक लावारिस बोलेरो मिली। इस बोलेरो में ईवीएम मशीन थी। जांच के बाद पता चला की ये गाड़ी पाथरकांडी विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है। इसके बाद से हर जगह बवाल मच गया है।