गर्मी के मौसम में खाए ठंडी-ठंडी कूल कुल्फी, जानिये इसे घर पर बनाने की आसान विधि

डीएन ब्यूरो

गर्मियों के मौसम में सभी स्वीट डिश में ठंडा खाना पसंद करते हैं। ऐसे में खोया और दूध से बनने वाली स्वादिष्ट ठंडी-ठंडी कुल्फी काफी परफेक्ट रहेगी। जानिऐ इसे बनाने की पूरी विधी डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में

गर्मी में मौसम में खाए ठंड़ी-ठंड़ी कुल्फी  (फाइल फोटो )
गर्मी में मौसम में खाए ठंड़ी-ठंड़ी कुल्फी (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: जब भी गर्मीयों का मौसम आता है, लोग रात के खाने के बाद स्वीट डिश के रुप में Mawa Kulfi को काफी पसंद करते है। यह एक ऐसा इंडियन डिजर्ट है, जिसे आप काफी ज्यादा पंसद करते है। गर्मियों में कई लोगों को मावा कुल्फी खाना पसंद होता है। आए दिन लोग बाजार में इसे खाने जाते हैं, लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेंगी। आप इसे घर पर भी बना सकते हैं।

मावा कुल्फी मावा अर्थात खोया और दूध से बनने वाली कुल्फी है। यह एक भारतीय स्वीट डिजर्ट है। जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है।

यह भी पढ़ें | Health Benefits of Cucumber: किसी औषधि से कम नहीं है खीरे का सेवन, जरूर खाएं गर्मियों में, जानिये इसके फायदे

कुल्फी बनाने की विधि 

एक भारी बर्तन में दूध डालकर गैस पर रखें। उबाल आने पर आंच को मध्यम करें और इसे तब तक चलाएं जब तक यह गाढ़ा न हो जाएं। इसमें तकरीबन 10-15 मिनट लगेंगे। अब पानी में कॉर्नफ्लोर डालकर ऐसे मिलाएं कि इसमें दाने (गांठ) न पड़े. इसे गाढ़े दूध में मिलाएं और चलाते रहें ताकि बर्तन में चिपके नहीं। अगर ऐसा नहीं किया तो आपको जले का स्वाद आएगा।

यह भी पढ़ें | Best Places For Summer: गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पढ़ें ये रिपोर्ट, जानिये इन पर्यटक स्थलों के बारे में

अब इस मिश्रण में चीनी, बादाम, पिस्ता, खोया और इलायची पाउडर डालकर तकरीबन 5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं। आपकी कुल्फी अब तैयार है।










संबंधित समाचार