Beauty Tips: घर पर आसानी से बनाएं जेल आईलाइनर, मिलेगा स्मूद और नैचुरल टच

लॉकडाउन का समय चल रहा है और इस समय कॉस्मेटिक्स की सारी दुकानें भी बंद हैं। ऐसे में आप घर पर ही बैठ कर कई ब्यूटी प्रॉडक्टस बना सकते हैं। जो आपकी स्किन के लिए भी बेहरत होंगे। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें घर पर ब्यूटी प्रॉडक्टस बनाने का आसाना तरीका..

Updated : 17 May 2020, 5:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः घर में बने आईलाइनर (Eyeliner) का इस्तेमाल करना बेहतर माना जाता है। यह बाजार में मिलने वाले जेल आईलाइनर (Gel Eyeliner) से बहुत अच्छा होता है। जानिए आसान तरीके।

घर पर बनाएं जेल आईलाइनर

घर पर जेल आईलाइनर बनाने के लिए सबसे पहले ब्लैक आईशैडो को स्क्रैप करके कंटेनर में भरें। अब इसमें थोड़ा सा प्राइमर मिलाएं और तब तक मिक्स करें, जब तक ये एकसार न हो जाएं। अब इसमें नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और इन्हें अच्छी तरह मिक्स करें। आपका आईलाइनर बनकर तैयार है।

Published : 
  • 17 May 2020, 5:57 PM IST