

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। लोग तुरंत ही घरों से बाहर निकल गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप सुबह 5 बजकर 37 मिनट पर आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए लोग घरों से बाहर आए गए।
भूकंप की गहराई 5 किमी नीचे थी। भूकंप की तीव्रता कम थी लेकिन झटके काफी तेज महसूस हुए। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था इसी कारण झटके काफी तेज थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। दरअसल, भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था, इसी कारण कम तीव्रता होने के बावजूद झटके काफी तेज महसूस हुए।
बड़ी-बड़ी हाईराइज बिल्डिंग में लोगों को झटके ज्यादा महसूस हुए। वो तुरंत ही बाहर भागे। भूकंप से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि दिल्ली में सोमवार सुबह 5:36 बजे 4 तीव्रता का भूकंप आया। पिछले भूकंपों के उलट यह भूकंप दिल्ली में ही आया और इसकी उत्पत्ति पृथ्वी की सतह से सिर्फ 5 किमी नीचे हुई।
यहां बताना जरूरी है कि वैसे तो तीव्रता उतनी ज्यादा नहीं थी, क्योंकि केंद्र दिल्ली था, इसलिए लोगों ने इसे काफी देर तक महसूस किया।
कई लोगों का कहना है कि आज से पहले जब भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया तो उस दौरान उन्होंने कभी इस तरह की कोई आवाज नहीं सुनी। लेकिन इस बार भूकंप के झटकों के साथ ही एक तेज आवाज सुनाई दी है। इस आवाज को सुनने के बाद कई लोगों को ऐसा भी लग रहा है कि कहीं दिल्ली के ठीक नीचे कुछ भौगोलिक गतिविधि तो नहीं हो रही है।