गुजरात के कच्छ में हिली धरती, , जानिए कितनी थी तीव्रता

गुजरात के कच्छ जिले में रविवार शाम 4.0 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये। इसमें हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2024, 8:06 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में रविवार शाम 4.0 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये। इसमें हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ के निकट स्थित था।

यह भी पढ़ें: तीन लोगों पर हमला करने के बाद पकड़ी गई शेरनी की इलाज के दौरान मौत 

आईएसआर ने बताया कि भूकंप के झटके रविवार शाम चार बजकर 45 मिनट पर महसूस किये गये और भूकंप का केंद्र भचाऊ से लगभग 21 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में स्थित था।

कच्छ के जिलाधिकारी अमित अरोड़ा ने बताया, ''प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।''

यह भी पढ़ें: सोनीपत में सड़क दुर्घटना में नेपाल के चार नागरिकों की मौत, जानिए पूरा मामला 

वर्ष 2001 में कच्छ जिले में जबरदस्त भूकंप आया था जिसमें कई कस्बे और गांव प्रभावित हुए थे। इस भूकंप में लगभग 13,800 लोगों की मौत हुई थी और 1.67 लाख लोग घायल हो गये थे।