हमने जो जलवायु परिवर्तन किया है वह कम से कम 50,000 वर्षों और शायद इससे भी अधिक समय के लिए है
पॉल क्रुटज़ेन मैक्सिको में इंटरनेशनल जियोस्फीयर-बायोस्फीयर प्रोग्राम में बोलने के लिए खड़े हुए। और जब उन्होंने बात की, तो लोगों का ध्यान इस ओर गया। वह तब दुनिया के सबसे अधिक उद्धृत वैज्ञानिकों में से एक थे, एक नोबेल पुरस्कार विजेता जो बड़े पैमाने की समस्याओं – ओजोन छिद्र, परमाणु सर्दी के प्रभाव पर काम कर रहे थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट