Ballia: चेकिंग के दौरान 1 वाहन सीज, 179 वाहनों का ई-चालान

यूपी के बलिया में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 179 वाहनों का ई-चालान किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 September 2024, 8:23 AM IST
google-preferred

बलिया: जिले में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर (SP Vikrant Veer) के निर्देश पर रविवार दोपहर 12 से शाम दो बजे तक जनपद में विशेष वाहन सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के सीमावर्ती व राज्य (State) के बार्डर के स्थानों को चिन्हित कर आने-जाने वाले कुल 1279 वाहनों व संदिग्ध व्यक्ति की सघन चेकिंग की गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक चेकिंग के दौरान सभी थानों द्वारा यातायात नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वाले व मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 179 वाहनों का ई-चालान किया गया। चेकिंग के दौरान हल्दी पुलिस (Haldi Police) द्वारा एक बुलेट पर एमवी एक्ट की कार्रवाई करते हुए सीज किया गया।

जानिये कहां कितने हुये चालान
चेकिंग के क्रम में कोतवाली (Kotwali) से आठ, दुबहड़ से छह, गड़वार से 12, सुखपुरा (Sukhpura) से 7, फेफना से 12, चितबड़ागांव से चार, बैरिया से 12, हल्दी से 4, दोकटी से 6, रेवती से 9, बांसडीह से 7, बांसडीह रोड़ से 7, सहतवार से 5, मनियर से 11, सिकन्दरपुर (Sikandarpur) से 18, खेजुरी (Khejuri) से 10, पकड़ी से 6, रसड़ा (Rasda) से 5, नगरा से 15, भीमपुरा (Bhimpura) से 2, उभांव से 13 वाहनों का ई-चालान किया गया। 

यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आमजन को यातायात नियमों को पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने दें।