Uttarakhand News: उत्तराखंड के गंगोलीहाट में होली की खास धूम

उत्तराखंड में रंगों के पर्व होली की धूम पर इस वर्ष गंगोलीहाट में खास धूम देखी जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2025, 8:22 PM IST
google-preferred

गंगोलीहाट (उत्तराखंड): रंगों के पर्व होली की धूम इस वर्ष गंगोलीहाट में पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ देखी जा रही है। महाकाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही लोगों ने रंग, गुलाल और संगीत के साथ होली का आनंद लिया।

गंगोलीहाट के बाजारों और गलियों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने रंगों से सराबोर होकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं।

ढोल-दमांऊ की थाप पर पारंपरिक लोक नृत्य और होली के गीतों ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया।