डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का बड़ा असर, बोलेरो हादसे में तीन छात्राओं की मौत के जिम्मेदारों पर बड़ा एक्शन

महराजगंज जनपद में डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। बोर्ड परीक्षा देने जा रहीं तीन छात्राओं की बोलेरो हादसे में मौत के जिम्मेदारों पर बड़ा एक्शन लिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2025, 3:12 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है। बोलेरो हादसे में बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्राओं की मौत के जिम्मेदार विद्यालय प्रबंधक और पंचायती राज विभाग में सरकारी सफाई कर्मी के पद पर तैनात विनोद चौरसिया को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ ने लगभग पंद्रह दिन पहले फरेंदा क्षेत्र में हुए बोलेरो हादसे की ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

बता दें कि परस नाथ उच्चतम माध्यमिक विद्यालय, समरधीरा का प्रबंधक विनोद चौरसिया जो पंचायती राज विभाग में सरकारी सफाई कर्मी के पद पर भी कार्यरत था।

लगभग पंद्रह दिन पहले यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्राओं से भरी बोलेरो गाड़ी पलट जाने से तीन छात्राओं की मौत हो गई थी। यह परीक्षार्थी इसी विद्यालय की छात्राएं थी। वर्तमान में आरोपी जेल में है।

इस पर कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया है।