डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का बड़ा असर, बोलेरो हादसे में तीन छात्राओं की मौत के जिम्मेदारों पर बड़ा एक्शन

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। बोर्ड परीक्षा देने जा रहीं तीन छात्राओं की बोलेरो हादसे में मौत के जिम्मेदारों पर बड़ा एक्शन लिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

डाइनामाइट न्यूज़ के ख़बर का बड़ा असर
डाइनामाइट न्यूज़ के ख़बर का बड़ा असर


महराजगंज: जनपद में डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है। बोलेरो हादसे में बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्राओं की मौत के जिम्मेदार विद्यालय प्रबंधक और पंचायती राज विभाग में सरकारी सफाई कर्मी के पद पर तैनात विनोद चौरसिया को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ ने लगभग पंद्रह दिन पहले फरेंदा क्षेत्र में हुए बोलेरो हादसे की ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

यह भी पढ़ें | महराजगंज हादसे पर बड़ी खबर: तीन छात्रों की मौत के बाद विद्यालय संचालक और बोलेरो मालिक गिरफ्तार

बता दें कि परस नाथ उच्चतम माध्यमिक विद्यालय, समरधीरा का प्रबंधक विनोद चौरसिया जो पंचायती राज विभाग में सरकारी सफाई कर्मी के पद पर भी कार्यरत था।

लगभग पंद्रह दिन पहले यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्राओं से भरी बोलेरो गाड़ी पलट जाने से तीन छात्राओं की मौत हो गई थी। यह परीक्षार्थी इसी विद्यालय की छात्राएं थी। वर्तमान में आरोपी जेल में है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj News: सिंचाई विभाग की टीम को ग्रामीणों ने रोका, जमकर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला

इस पर कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया है।










संबंधित समाचार