Dynamite Alert। Serial Killer। सनकी सीरियल किलर की खौफनाक क्राइम कुंडली, 1 साल 11 मर्डर
अक्सर आपने फिल्मो और वेब सीरीज में सीरियल किलर की खौफनाक कहानियां देखी होंगी लेकिन आज के डाइनामाइट अलर्ट में हम आपको असल जिंदगी के ऐसे सीरियल किलर की दास्तान बताने जा रहे है। डाइनामाइट अलर्ट में देखिये गुनाह की खौफनाक दास्तान।
नई दिल्ली: अक्सर आपने फिल्मो और वेब सीरीज में सीरियल किलर की खौफनाक कहानियां देखी होंगी लेकिन आज के डाइनामाइट अलर्ट में हम आपको असल जिंदगी के ऐसे सीरियल किलर की दास्तान बताने जा रहे है, जिसको पकडने के लिए बरेली पुलिस को 1500 सीसीटीवी केमरे, 22 टीमें, करीब 1.5 लाख मोबइल की डाटा सर्विलेंस और यहां तक कि खेतो में सादे कपडो में महिला पुलिसकर्मी तक तैनात करने पड़े, आज का हमारे शो उसी सीरियल किलर के कारनामों को उजागर करने जा रहा है, जिसने पिछले सिर्फ एक साल में कम से कम नौ महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर उनकी खौफनाक हत्या कर दी।
11 महिलाओं की हत्या से हड़कंप
बरेली में एक के बाद एक महिलाओं की हत्या के हड़कंप मचा हुआ था। सभी महिलाओं की मौत एक ही तरह से हुई थी, क्योंकि सिरफरा सीरियल किलर सभी को एक ही तरह से मौत के घाट उतार रहा था। उसने केवल 14 महीने के अंदर 10 महिलाओं की हत्या की थी, जिसके बाद से ही पुलिस एक्टिव नजर आ रही थी और सीरियल किलर को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी।
सभी हत्याएं 25 किलोमीटर के दायरे में हुई। सबको एक जैसे ही मारा गया है। बरेली के तीन थाना इलाकों शाही, शीशगंज और फतेहगंज में पिछले साल जुलाई महीने से ही रह-रह कर महिलाओं की हत्याएं हो रही थी। इन हत्याओं में गजब की सिमिलैरिटी थी।
एक ही पैटर्न से की सारी हत्याए
यानी मर्डर का पैटर्न एक जैसा ही था। सीरियल किलर महिलाओं को खेत में ले जाकर हत्या करता था और गहने लेकर भाग जाता था। क्योंकि खेत में एक लाश पड़ी मिली थी और उसके शरीर से गहने गायब थे।
जिन महिलाओं की हत्या हुई है, उनकी उम्र करीब 45 से 55 साल के बीच की थीं। सभी हत्याएं बरेली के ग्रामीण इलाके में हुई है और सभी अपने खेत में या घर के पास ही मृत पाई गई हैं। इन सभी की मौत गला घोंटकर की गई। वो महिलाओं को अकेला पाकर उन्हें प्रपोज करता था, अगर महिला उसके प्रस्ताव को अस्वीकार यानी ठुकरा देती थी तो वह इतना गुस्सा हो जाता था कि वो उसकी जान तक ले लेता था। अब सीरियल किलर कुलदीप कुमार की गिरफ्तारी के बाद लोगों के मन में एक सवाल खड़ा हो गया।
यह भी पढ़ें |
यूपी में सनसनीखेज वारदात, बरेली में विवाहिता की तेजाब पिलाकर हत्या, बेदर्द पति अस्पताल में तड़पता छोड़ भागा
खूंखार कैसे बन गया सीरियल किलर
आखिर कुलदीप कुमार गंगवार इतना खूंखार कैसे बन गया? इस सवाल का जवाब अब बरेली पुलिस ने दे दिया है। दरअसल, कुलदीप ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पिता ने उसकी मां के जीवित रहते ही दूसरी शादी कर ली थी। इस वजह से कुलदीप गंगवार को अपनी सौतेली मां से काफी नफरत हो गई थी। जिसके कारण वह उसकी उम्र की महिलाओं को निशाना बनाने लगा। पूछताछ में आरोपी कुलदीप गंगवार ने बताया कि उसकी शादी साल 2014 में हुई थी। उसकी खुद की शादी भी मुश्किलों भरी रही, उसकी पत्नी ने उसके हिंसक व्यवहार के कारण उसे छोड़ दिया।
इन्हीं, सब कारणों की वजह से कुलदीप परेशान होकर भांग, सुल्फा और शराब आदिक का सेवन करने लगा था। इतना ही नहीं, वो आस-पास के जंगलों में एक गांव से दूसरे गांव बंजारो की तरह भटकना शुरू कर दिया। उसके शिकार 45 साल से ज़्यादा उम्र की महिलाएं होती थीं और वह उन पर तभी हमला करता था जब वे सुनसान इलाके में अकेली होती थीं।
पुलिस के लिए बना सिर दर्द
बरेली पुलिस ने साल भर की कड़ी मशक्कत के बाद अधेड़ उम्र की 9 महिलाओं की हत्या के बाद सीरियल किलर को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आए सीरियल किलर का नाम कुलदीप कुमार है। 9 महिलाओं की हत्या के बाद बरेली में दहशत का माहौल था और महिलाएं अपने घरों से बाहर निकलने में डरती थीं।
वहशी सीरियल किलर कुलदीप गंगवार क्राइम सीन क्रिएट करते वक्त जिस तरह की हरकतें कर रहा था, उसे देखकर लोग हैरान थे। आरोपी ने जिन महिलाओं की हत्या की है, उन्हें गन्ने के खेत में ही मारा है। जब पुलिस ने इसकी वजह पूछी तो उसने बताया है कि गन्ने के खेत में आड़ होती है। आरोपी ने ये भी बताया कि गन्ने के खेत में 10-5 मीटर अंदर चले जाने के बाद अगर आस-पास से कोई गुजर भी जाए तो अंदर पड़े हुए व्यक्ति का पता नहीं लगेगा। इसीलिए वो हमेशा गन्ने के खेत में ही वारदात को अंजाम देता था।
स्कैच के अगले दिन गिरफ्तारी पर उठे सवाल
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बरेली में रेप आरोपी के परिवारवालों की थाने में गुंदागर्दी, महिला सिपाही के साथ की मारपीट और बदसलूकी
इस सीरियल किलर की कहानी जितना चौंकोने वाली है उससे ज्यादा हैरान करने वाली है पुलिस को इसको गिरफ्तार करने की दास्तान। जी हां पुलिस ने पिछले एक साल से जिस सीरियल किलर को पकड़ने के लिए रात दिन एक कर दिये और हाथ कुछ नही लगा, लेकिन जैसे ही पुलिस ने इस किलर का स्कैच जारी किया कि अगले दिन ही वो किलर गिरफ्तार हो गया, कैसा अजीब इत्तेफाक है कि इक साल तक पुलिस उसके स्कैच जारी करने का ख्याल क्यों नही आया? एक बात और स्कैच भी ऐसा मानो कातिल को सामने ही बिठाकर बनाया गया हो, क्या ये यहीं स्कैच का राज और यंही राज़ पुलिस की गिरफ्तारी की थ्योरी पर कई सवाल खड़ा करता हैं। स्कैच पहले बना या फोटो पहले खीची गई।
हत्याओ के पर्दाफाश में जुटी पुलिस ने मंगलवार रात को तीन स्केच जारी कर कहा कि हत्यारा ऐसा हो सकता है। इसके बाद बुधवार को कुलदीप को पकड़कर पूछताछ शुरू कर की, शुक्रवार को बड़ा राजफाश कर दिया। पुलिस इस गुत्थी को जितना सुलझाने की कोशिश करती है वह उतना ही ज्यादा उलझ जाती है। तो वही पुलिस ने अब तीन स्केच जारी किए है ताकि पुलिस इस सीरियल किलर का सुराग लगा सके।
बरेली में अब तक 10 महिलाओं के हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 3 संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं। एसपी ने बताया कि थाना शाही, बरेली क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में मिले महिलाओं के शव के संबंध में पुलिस छानबीन व आसपास के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए जा गए हैं। उपरोक्त स्केचों की पहचान करने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। स्कैचों की सूचना के लिये फोन नम्बर्स जारी कर दिये गये।
जिसके बाद इंटरनेट मीडिया पर कुलदीप का स्केच और हिरासत के दौरान खींचा गया फोटो एक्स पर प्रसारित होने लगा। कई पोस्ट में लिखा गया कि फोटो में उसके कॉलर व चेहरे के बायीं ओर परछाई पड़ रही। तीन में एक स्केच भी हूबहू बना है, स्केच पहले बना या फोटो पहले खिंचा?
गांव के लोगो ने गिरफ्तारी पर उठाये
पुलिस गिरफ्तारी के बाद से ही सीरियल किलर के गांव में भी लोगो भी हैरान परेशान है किसी को यकीन नहीं हो रहा बचपन से पागल और बंजारों की तरह जिंदगी जीने वाला कुलदीप कैसे 10 महिलाओ को इतने खौफनक तरीके से रेप का बाद मौत के घाट उतार सकता हैं उसके परिजनो का कहना था जो एक बिच्छु नहीं मार सकता वो 10 महिलाओ को कैसे मार सकता हैं।
कुलदीप कुमार की सौतेली मां नत्थू देवी ने कुलदीप पर लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया। उनका कहना है, "कुलदीप एक बिच्छू भी नहीं मार सकता क्योंकि वह जन्म से ही पागल है। भला ऐसा कैसे कर सकता है। परिवार में भी कभी कोई अनबन नहीं हुई, कभी किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ, गांव में भी किसी भी महिला के साथ कोई गलत हरकत नहीं की। कभी भी घर में मां-बेटे के बीच भी मनमुटाव नहीं हुआ, जो बात पुलिस अपनी कहानी बता रही है वह सब झूठी हैं, कुलदीप को कभी भी गुस्सा नहीं आता था।" हमारी मांग है कि हमें न्याय मिलना चाहिए मुख्यमंत्री से न्याय मिलना चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए।"