Dynamite Alert I Family Murder I एक कमरा, 5 लाशें, एक झटके मे परिवार खत्म, फैमली मर्डर पर उठे सवाल
मेरठ में एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित पति पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो प्रशासन में हड़कंपच गया। घटना स्थल की ओर एडीजी, कमिश्नर, डीआईजी, जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारी दौड़ते हुए नजर आए। देखिये वारदात की पूरी हकीकत डाइनामाइट अलर्ट के इस एपीसोड में।