Maharajganj: लॉकडाउन के दौरान खिड़की का सरिया तोड़ नगदी सहित सीसीटीवी कैमरा भी उठा ले गए चोर

कोरोना जैसी महामारी से जहां एक तरफ पूरी दुनिया लड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अभी भी चोरी जैसे अपराध को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में महराजगंज में एक ऐसी वारदात देखने को मिली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2020, 6:12 PM IST
google-preferred

महराजगंजः लॉकडाउन पार्ट 2 के छवें दिन कोठीभार थानाक्षेत्र के एक ग्राम सभा में स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से खिड़की का सरिया तोड़कर नगदी सहित सीसीटीवी कैमरा भी उठा चोर ले गए। 

यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ का पत्र आया सामने, कहा- लॉकडाउन के चलते नहीं शामिल होऊंगा पिता के अंतिम संस्कार में

लॉकडाउन में लोग एक-एक पैसे लिए लोग किसी तरह अपना कामकाज करके अपनी रोजी-रोटी चला रहे। वहीं सोमवार कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरी में चोरों का कहर इतना बढ़ गया है की आए दिन चोरी की वारदात होती रहती है। बता दें की ग्राम कटहरी में स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के जगलें का सरिया तोड़कर नगदी सहित कैमरा और जरूरी कागजात चोर लेकर रफूचक्कर हो गए।

तोड़ी हुई सलाखें

यह भी पढ़ें: यूपी में तेजी से बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या, लॉकडाउन में किसी भी तरह की रियायत की इजाजत नहीं  

सोमवार सुबह 8 बजे जब दुकान संचालक मिथलेश ने दुकान खोला तो पीछे की खिड़की का सरिया टुटा हुआ था, और समान बिखड़े पड़े थे। गल्ले में रखा पासबुक जिसमें 15000 हजार ग्राहक को देना था। साथ ही दो हजार नगद के साथ गल्ले में रखा पांच हजार के सिक्के गायब थे। मिथिलेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया। मामले में कोठीभार थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है चोरी की तहरीर मिली है। छान-बीन की जा रही है।