योगी आदित्यनाथ का पत्र आया सामने, कहा- लॉकडाउन के चलते नहीं शामिल होऊंगा पिता के अंतिम संस्कार में

डीएन संवाददाता

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्तव्य परायणता एक बार पिर सामने आयी है। सीएम ने एक कड़े फैसले के तहत कोरोना वायरस के संकट में जनता के प्रति जिम्मेदारियों को प्रथम वरीयता दी है और निर्णय लिया है कि वे पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जायेंगे और लॉकडाउन के बाद वे उत्तराखंड आयेंगे। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

योगी आदित्यनाथ का पत्र
योगी आदित्यनाथ का पत्र


लखनऊ: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्तव्य परायणता एक बार पिर सामने आयी है। सीएम ने एक कड़े फैसले के तहत कोरोना वायरस के संकट में जनता के प्रति जिम्मेदारियों को प्रथम वरीयता दी है और निर्णय लिया है कि वे पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जायेंगे और लॉकडाउन के बाद वे उत्तराखंड आयेंगे।

यह भी पढ़ेंः यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन 

पिता के साथ योगी (फाइल फोटो)

अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि पिता के निधन का उनको भारी दुख एवं गहरा शोक है। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम और निस्वार्थ सेवा का भाव पिता से उन्होंने सीखा। 










संबंधित समाचार