Agra: बारिश के कारण 30 साल बाद उंटगन नदी ने लिया बाढ़ का रूप

डीएन ब्यूरो

यूपी के आगरा में बारिश के कारण 30 साल बाद उंटगन नदी ने बाढ़ का रूप ले लिया है, जिससे लोग परेशान हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

गांव में पानी भरने से लोग परेशान
गांव में पानी भरने से लोग परेशान


आगरा: जिले में बारिश (Rain) के कारण कई इलाकों में पानी जमा हो गया है, जिसके कारण कई लोगों के घर डूब गए। राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश के कई बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण टोड़ा शाहपुर खालसा और सियापुरा गांव (Siyapura Village) में काफी मात्रा में पानी भर गया है।

दिनचर्या हुई अस्त-व्यस्त 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ऐसे ही बारिश के कारण उंटगन नदी ने बाढ़ का रूप ले लिया है। इस बाढ़ (Flood) का मुख्य कारण वहां हो रही अधिक बारिश है, जिससे नदी के पास बसे गांवों में पानी भर गया है। इस कारण पिनाहट क्षेत्र के तीन गांवों को खाली कराना पड़ा है। इस आपदा में 550 बीघा से भी ज्यादा फसल बर्बाद हो गई है, जिसके कारण वहां के किसानों (Farmers) को भारी मात्रा में नुकसान हुआ। बाढ़ के कारण वहां के लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई है।

यह भी पढ़ें | UP News: रील बनाने के चक्कर में दर्दनाक मौत, धड़ से अलग हुआ सिर

पूरी फसल बर्बाद
गांव के लोगों ने बताया कि 30 साल बाद उंटगन नदी ने बाढ़ का रूप लिया है। इसके चलते हजारों लोगों को नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों का कहना है कि पहले से ही मौसम और बाजार की अस्थिरता से जूझ रहे थे। अब इस बाढ़ के कारण उनके साल भर की मेहनत पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।

लोगों की मदद के लिए बनी टीम 
प्रशासन (Administration) ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तुरंत राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। पूरे गांव को खाली कराया और सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। बचाव कार्य के लिए विशेष टीमें बनाई गईं, जो प्रभावित क्षेत्रों में लोगों खाना पहुंचा रही हैं।

यह भी पढ़ें | Agra: महिला अधिवक्ता की हत्या, पति की हालत गंभीर, अधिवक्ताओं में आक्रोश










संबंधित समाचार