बिहार की बाढ में डूबे रेलवे ट्रैक्स, कुछ ट्रैनें स्थगित तो कई को किया गया डायवर्ट, देखिये सूची

डीएन ब्यूरो

बिहार की बाढ के कारण जहां एक ओर वहां कई लोग संकट में फंसे हुए हैं वहां अब ट्रैनों के आवागमन पर भी इस जल प्रलय का प्रभाव सामने आया है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


 नई दिल्ली: बिहार में बाढ की भयावह स्थिति लगातार बढती जा रही है। बाढ ने अब बिहार जाने वाली ट्रेनों के रास्ते भी रोकने शुरू कर दिये है। कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक के पानी में डूब जाने के कारण ट्रैनों का संचालन बाधित होने लगा है।

ऐसा स्थिति में बिहार जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले वह रेलवे से भलिभांति पूछताछ कर लें और बाढ समेत ट्रेनों की स्थित जानने के बाद ही उचित निर्णय लें।

ताजा जानकारी के मुताबिक कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक के बाढ में डूबने के कारण दिल्ली से बिहार जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं। जबकि समस्तीपुर-दरभंगा समेत कुछ रूटों पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थाई रूप से बंद कर दी गयी है। समस्तीपुर रेल मंडल में कोसी नदी के पानी से रेलवे रूट प्रभावित होने की खबरें हैं, जिस कारण ये निर्णय लिया गया।

बाढ के कारण बिहार संपर्क क्रांत समेत कुछ ट्रैनों के रूटों को भी डायवर्ट कर दिया गया है। जिन ट्रेनों को फिलहाल के लिये डायवर्ट किया गया है, उनका विवरण नीचे दिया जा रहा है।

*दरभंगा-नई दिल्ली, बिहार सम्पर्क क्रांति (ट्रेन संख्या 02565)
*जयनगर से अमृतसर शहीद/सरयू यमुना एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 04673/04649)
*दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली पवन एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 01062)

बिहार जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले वह ट्रेन संबंधी पूछताछ कर लें और बाढ समेत ट्रेनों की स्थित जानने के बाद ही उचित निर्णय लें।
 










संबंधित समाचार