DU New Academic Session 2023: जानिये कब शुरू होगा दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया एकेडमिक सेशन, पढ़ें पूरी डिटेल
दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों के नए अकादमिक सत्र की बुधवार को शुरुआत हो गई, जिसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले तीन वर्षों से बिगड़ा हुआ विश्वविद्यालय का अकादमिक कैलेंडर वापस पटरी पर आ गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों के नए अकादमिक सत्र की बुधवार को शुरुआत हो गई, जिसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले तीन वर्षों से बिगड़ा हुआ विश्वविद्यालय का अकादमिक कैलेंडर वापस पटरी पर आ गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों ने नए छात्रों के लिए परिसर के आस-पास हेल्प डेस्क लगाए हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने नए छात्रों की मदद के लिए बूथ भी तैयार किए हैं।
यह भी पढ़ें |
DU 2nd Special Cut-Off List 2020: डीयू ने जारी की दूसरी स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
कोरोना वायरस महामारी ने अकादमिक कैलेंडर को बिगाड़ दिया था, जिसके परिणामस्वरूप कॉलेजों में अवकाश केवल कुछ ही दिनों के लिए दिया गया था या फिर अवकाश को रद्द कर दिया गया था। कैलेंडर के बिगड़ने से सेमेस्टर की समरूपता पर भी असर पड़ा क्योंकि कक्षाएं अलग-अलग समय पर शुरू हो रही थीं।
विश्वविद्यालय में इस वर्ष बी.टेक के तीन कार्यक्रमों और पांच वर्षीय एलएलबी सहित नए पाठ्यक्रमों को भी शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर
दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों को तीन वर्षीय या फिर चार वर्षीय कार्यक्रम चुनने का विकल्प भी दिया है। छात्र, अकादमिक सत्र 2022-23 से लागू स्नातक पाठ्यचर्या रूपरेखा (यूजीसीएफ) 2022 पर आधारित संशोधित पाठ्यक्रम पढ़ेंगे।
पदाधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय इस वर्ष 2020 के बाद अपना पहला छात्र संघ चुनाव भी आयोजित करेगा। उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव सितंबर या फिर अक्टूबर में आयोजित किए जाने की संभावना है।