DU Admission 2024: डीयू में बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी के एडमिशन शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

डीएन ब्यूरो

दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्स में दाखिला शूरू हो गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीयू में एलएलबी के एडमिशन शुरू
डीयू में एलएलबी के एडमिशन शुरू


नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीयू के बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) स्कोर के आधार पर होगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए पांच साल के इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स, बीए एलएलबी (Honours), बीबीए एलएलबी (Honours) समेत दूसरे कोर्सों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

ऐसे में जो भी छात्र देश की इस जानी-मानी यूनिवर्सिटी में दाखिला चाहते हैं, वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।  

डीयू बीए एलएलबी या डीयू बीबीए एलएलबी 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई है। डीयू में एडमिशन के लिए तारीखें मिड मई में जारी की जाएंगी। 

ये योग्यता एडमिशन के लिए जरूरी

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण हो। अनारक्षित (यूआर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी-एनसीएल) श्रेणी में न्यूनतम कुल 45% अंक प्राप्त होने चाहिए। 

इसके अलावा डीयू बीए एलएलबी या डीयू बीबीए एलएलबी दाखिले के लिए अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) श्रेणी के लोगों को कुल मिलाकर कम से कम 40% अंक सुरक्षित करने की आवश्यकता है। 

रजिस्ट्रेशन फीस

डीयू बीए एलएलबी 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए यूआर, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये देना होगा। 










संबंधित समाचार