ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

हरियाणा की सिरसा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विभिन्न जगहों से गश्त तथा तलाशी के दौरान तीन युवकों को करीब 22 लाख रुपये की 218 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है।

Updated : 3 December 2019, 4:00 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: हरियाणा की सिरसा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विभिन्न जगहों से गश्त तथा तलाशी के दौरान तीन युवकों को करीब 22 लाख रुपये की 218 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है।पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पहली घटना में सिरसा सीआईए स्टाफ पुलिस ने गश्त के दौरान डि़ंग मण्डी क्षेत्र से मोटर साईकिल सवार युवक को 200 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया। पकड़े गए युवक की

यह भी पढ़ें: हेरोइन की तस्करी जोरों पर, एक तस्कर गिरफ्तार 

पहचान सुखबीर के रुप में हुई है। पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। (वार्ता) 

Published : 
  • 3 December 2019, 4:00 PM IST

Advertisement
Advertisement