Uttar Pradesh: प्रयागराज में डांस फ्लोर पर नाचते दवा कारोबारी की हॉर्ट अटैक से मौत, मैरिज एनिवर्सरी में छाया मातम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। साली की मैरिज एनिवर्सरी पर डांस फ्लोप पर नाचते दवा कारोबारी की हॉर्ट अटैक से मौत हो गई, जिसके बाद वहां मातम छा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 February 2023, 1:27 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कुछ दिनों पहले देश में नाचते-गाते, खेलते-कूदते हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए सरकार से इस बारे में जवाब मांगा था। इस तरह की मौतों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब यूपी के प्रयागराज में भी ऐसा ही मामले सामने आया है। प्रयागराज में डांस फ्लोर पर नाचते-झूमते एक दवा कारोबारी की हॉर्ट अटैक से मौत हो गई।

ताजा मामला प्रयागराज के सिविल लाइन के पंखुड़ी गार्डेन का है। यहां एक पूनम और उनके पति की मैरिज एनिवर्सरी का कार्यक्रम था। इस पार्टी में पूनम के जीजा अमरदीप वर्मा और उनकी पत्नी भी शामिल थी। स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे थे। 

डांस फ्लोर पर चल रहे नाच के लिये अमरदीप और उनकी पत्नी नीतू वर्मा भी स्टेज पर बुलाए गया। दवा व्यापारी अमरदीप को साली की मैरिज एनिवर्सरी में डांस करते समय हार्ट अटैक आ गया। जब पहली बार उनके सीने में दर्द उठा तो वह कुर्सी पर बैठ गए। 

अमरदीप कुछ देर बाद दोबारा डांस करने पहुंचे। फिर डांस करते-करते फ्लोर पर ही गिर पड़े। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। डीजे बंद कराया गया। परिजन 40 वर्षीय अमरदीप वर्मा को आनन-फानन अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमरदीप की अचानक मौत से एनिवर्सरी की खुशियां मातम में बदल गईं।

Published : 
  • 13 February 2023, 1:27 PM IST

Advertisement
Advertisement