

पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित मस्तगढ़ गांव में शुक्रवार को एक ड्रोन बरामद किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अमृतसर: पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित मस्तगढ़ गांव में शुक्रवार को एक ड्रोन बरामद किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक बयान के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने गांव के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जवानों ने सुबह खेतों से एक टूटा हुआ ड्रोन बरामद किया।
अधिकारी ने बताया, 'बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर है जो डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके मॉडल का है।'
No related posts found.