डॉ. अखिलेश दास गुप्‍ता इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी व मैनेजमेंट का वार्षिक महोत्‍सव 'इनोविज 2019' शुरू

डीएन ब्यूरो

डॉ. अखिलेश दास गुप्‍ता इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी व मैनेजमेंट का वार्षिक टेक्‍नो महोत्‍सव 'इनोविज 2019' (INNOVIZ 2019) शुरू हो गया है। महोत्‍सव के उद्घाटन समारोह में बाबू बनारसी दास ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्‍ता और अध्‍यक्ष विराज सागर दास के अलावा तमाम अन्‍य लोग मौजूद रहे। यह टेक्‍नो महोत्‍सव कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा। कार्यक्रम का समापन 31 मार्च को होगा। 

डॉ. अखिलेश दास गुप्‍ता इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी व मैनेजमेंट के वार्षिक महोत्‍सव 'इनोविज 2019' में पुरस्‍कृत छात्र
डॉ. अखिलेश दास गुप्‍ता इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी व मैनेजमेंट के वार्षिक महोत्‍सव 'इनोविज 2019' में पुरस्‍कृत छात्र


नई दिल्‍ली: डॉ. अखिलेश दास गुप्‍ता इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी व मैनेजमेंट का वार्षिक टेक्‍नो महोत्‍सव 'इनोविज 2019' (INNOVIZ 2019) शुरू हो गया है। महोत्‍सव के उद्घाटन समारोह में बाबू बनारसी दास ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्‍ता और अध्‍यक्ष विराज सागर दास के अलावा तमाम अन्‍य लोग मौजूद रहे। यह टेक्‍नो महोत्‍सव कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा। कार्यक्रम का समापन 31 मार्च को होगा। 

यह भी पढ़ें: पिता डा. अखिलेश दास की राह पर बढ़े पुत्र विराज सागर दास, बने यूपी बैडमिंटन अकादमी के अध्यक्ष

अलका दास गुप्‍ता और अध्‍यक्ष विराज सागर दास

बाबू बनारसी दास ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्‍ता और अध्‍यक्ष विराज सागर दास द्वारा संस्‍थापक अध्‍यक्ष स्‍व. डॉ. अखिलेश दास गुप्‍ता के सम्‍मान में वॉल ऑफ इन्‍सपिरेशन एंड हॉनर का उद्घाटन किया। इसमें संस्‍थापक अध्‍यक्ष की स्‍मृतियों को दर्शाया गया है। कार्यक्रम में विश्‍वविद्यालय प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले तीन इंजीनियरिंग छात्रों को बाबू बनारसी दास अवार्ड और 21 हजार की नकद राशि से पुरस्‍कृत किया गया। साथ ही इंजीनियरिंग के सभी पाठ्यक्रमों में डॉ. अखिलेश दास गुप्‍ता स्‍टूडेंट ऑफ द इयर सम्‍मान 5100 रुपये  की नकद के साथ दिया गया।

यह भी पढ़ें: ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी खिलाओ’ नारे के साथ हुआ भारत के पहले ‘हैंडबॉल वूमेन्स पॉवर कप’ का आगाज

इस दौरान बाबू बनारसी दास ग्रुप के अध्‍यक्ष विराज सागर दास ने कहा मेरे पिता स्‍व. डॉ. अखिलेश दास गुप्‍ता हमेशा कहते थे अगर सपनों में विश्‍वास करते हो तो सपने पूरे भी होते हैं। इतिहास गवाह है कि अविश्‍वसनीय लगने वाले सपनों को कड़ी मेहनत और लगन से लोगों ने पूरा किया है। वहीं वॉल ऑफ इन्‍सपिरेशन एंड हॉनर के संबंध में उन्‍होंने कहा इस वॉल के जरिए संजोकर रखी गई यादें उनके पदचिह्नों पर चलने के लिए मार्गदर्शन करेंगी। साथ ही संस्‍थान को बेहतर बनाने के लिए संस्‍थान से किसी भी रूप में जुड़े सभी लोगों को मैं धन्‍यवाद देता हूं। 

कार्यकम का दृष्य 

इनोविज 2019 कार्यक्रम से जुड़े डॉ. प्रतुल अरविंद ने बताया हमारा संस्‍थान 2003 से अब तक विश्‍वविद्यालय परीक्षा में 22 स्‍वर्ण पदक जीत चुका है। इस साल अभी तक 85 प्रतिशत से अधिक लोगों का कैंपस प्‍लेसमेंट हो चुका है। महोत्‍सव की संयोजक अंकित अग्रवाल, पिंकी यादव और डॉ. सुनीति सिंह  ने बताया तीन दिन तक रंगारंग कार्यक्रम चलेगा। समापन के दिन मशहूर गायक मनिंदर बुट्टर भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। संस्‍थान निदेशक डॉ. संजय कुमार ने कार्यक्रम में पधारे सभी का आभार व्‍यक्‍त करते हुए महोत्‍सव का आनंद लेने को कहा। 

यह भी पढ़ें: विराज सागर दास भारतीय ओलपिंक संघ के यूथ कमीशन के चेयरमैन और उपाध्यक्ष नियुक्त

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्‍य अतिथि डॉ. मनोज कुमार, (आईएएस) सीएमडी-डीटीसी, गेस्‍ट ऑफ ऑनर डॉ. ओपी शुक्‍ला, संयुक्‍त निदेशक, डीटीटीई; गेस्‍ट ऑफ ऑनर डॉ. नीरज सक्‍सेना, सलाकार द्वितीय, पी एंड एपी; एसएन गर्ग, एआईसीटीई के सीईओ; विजयधीर, डायरेक्‍टर कॉर्डिनेशन; प्रो. डॉ. संजय कुमार, निदेशक, डॉ. अखिलेश दास गुप्‍ता इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी व मैनेजमेंट; सहायक निदेशक, प्रो. एके मित्रा, डॉ. अखिलेश दास गुप्‍ता इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी व मैनेजमेंट; पुखुड़ी अग्रवाल सहायक निदेशक, डॉ. अखिलेश दास गुप्‍ता इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी व मैनेजमेंट आदि उपस्थिति रहे।










संबंधित समाचार