पिता डा. अखिलेश दास की राह पर बढ़े पुत्र विराज सागर दास, बने यूपी बैडमिंटन अकादमी के अध्यक्ष

डीएन संवाददाता

देश में बैंडमिंटन को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने वाले पूर्व केन्द्रीय दिवंगत डा. अखिलेश दास गुप्ता के पुत्र विराज सागर दास गुप्ता अब बाबू बनारसी दास गुप्ता यूपी बैडमिंटन एकेडमी के नये अध्यक्ष होंगे।

विराज सागर दास गुप्ता
विराज सागर दास गुप्ता


लखनऊ: उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन (यूपीबीए) की राजधानी के गोमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी वार्षिक सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गयी। इसमें एकेडमी के दिवंगत चेयरमैन डा. अखिलेश दास गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद चेयरमैन के पद पर विराज सागर दास गुप्ता को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

यह भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता डा. अखिलेश दास का लखनऊ में दुखद निधन

दिवंगत डा. अखिलेश दास गुप्ता

डा. अखिलेश दास गुप्ता की लगेगी आदमकद प्रतिमा

यह भी पढ़ें | विराज सागर दास भारतीय ओलपिंक संघ के यूथ कमीशन के चेयरमैन और उपाध्यक्ष नियुक्त

बैठक में ही निर्णय हुआ कि बैडमिंटन के खेल के क्षेत्र में भारत का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा करने वाले दिवंगत डा. गुप्ता की एक विशाल आदमकद प्रतिमा बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में लगायी जायेगी।

यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए डॉ. अखिलेश दास, बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

बीबीडी यूपी बैडमिंटन एकेडमी

यह भी पढ़ें: नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास, पढ़िए सियासी सफ़र..

यह भी पढ़ें | ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी खिलाओ’ नारे के साथ हुआ भारत के पहले ‘हैंडबॉल वूमेन्स पॉवर कप’ का आगाज

बैठक में आनन्देश्वर पाण्डेय, नसीब पठान, नवनीत सहगल, महेश गुप्ता, सुधीर बोबडे, एस.के.अग्रवाल, जुगल किशोर, अभिषेक पाल, एच.एस. तरकर, कृपाशंकर, अरुण कक्कड़, सुधर्मा सिंह, राजेश सक्सेना, अनिल ध्यानी, आलोक सरन प्रमुख रुप से मौजूद रहे।










संबंधित समाचार