Double Murder in Delhi: दिवाली पर दिल्ली में ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप

दिवाली की रात दिल्ली की एक बाजार में धुआंधार फायरिंग की गई। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक बच्चा बुरी तरह से घायल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 November 2024, 8:55 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बीती रात पूरे देश में दिवाली (Diwali) का पर्व मनाया जा रहा था। राजधानी दिल्ली (Delhi) भी दिवाली के जश्न में पूरी तरह से सराबोर थी। हालांकि पटाखों की आवाज के बीच अचानक गोलियों की फायरिंग (Firing) ने कई लोगों को हक्का-बक्का कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लगातार कई राउंड की फायरिंग हुई। गोली लगने के कारण 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बच्चे के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

2 लोगों ने तोड़ा दम

यह मामला दिल्ली के फर्श बाजार (Farsh Bazar) इलाके का है। वारदात को कई लोगों ने अपनी आंखों से देखा है। चश्मदीद लोगों का कहना है कि गोलियों के निशाने पर एक-दो नहीं बल्कि तीन लोग थे। हालांकि उनमें से एक की जान बच गई मगर बाकी 2 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले।

पुलिस ने की पूछताछ

दिल्ली पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार की रात तकरीबन 8:30 बजे की है। पुलिस को पीसीआर पर कॉल आया, जिसमें पता चला कि फर्श बाजार इलाके में फायरिंग हुई है। ऐसे में SHO फौरन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां खून से लथपथ सड़कें देखकर सभी के होश उड़ गए।