Double Murder in Delhi: पीतमपुरा में बुजुर्ग दंपति की हत्या, घर में मिला शव, जाने पूरी वारदात

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके से डबल मर्डर की वारदात सामने आई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2025, 1:33 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के पीतमपुरा इलाके के कोहाट एनक्लेव में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का मामला सामने आया है। दोनों का शव घर में मिला है और दो दिन पहले का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद से घर में काम करने वाला नौकर गायब है। ऐसे में पुलिस नौकर पर भी हत्या का शक जता रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 70 वर्षीय मोहिंदर सिंह अपनी पत्नी के साथ कोहाट एनक्लेव की अपनी कोठी में रहते थे। मंगलवार को दोनों का शव घर के अंदर से बरामद हुआ। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बुजुर्ग दंपति का शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

Published : 
  • 18 March 2025, 1:33 PM IST