

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और उसके साले सहित गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। डबल मर्डर की वारदात से बागपत में सनसनी मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बागपत: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चांदीनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और उसके साले की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। देर रात हुई दो हत्याओं से बागपत में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद कई थानों की फोर्स व आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दोहरे हत्याकांड की यह वारदात बागपत जनपद में चांदीनगर इलाके के मंसूरपुर के जंगल में हुई। दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक पक्ष ने हिस्ट्रीशीटर कविंद्र उर्फ बिट्टू और उसके साले कुलदीप की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों शवों को जंगल से बरामद किया।
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के मुरादनगर के नवीपुर का कुलदीप अपने जीजा मंसूरपुर निवासी कवींद्र के पास गया था। रात में इनके पास ट्यूबवैल पर खैला गांव के कई युवक थे।
वहां दोनों पक्षों में विवाद हो गया। खैला के युवकों ने कुलदीप और कवींद्र की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीबारी में जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई है। एक आरोपी छर्रे लगने से घायल हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स व आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई। एक घायल को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। आरोपियो की गिरफ्तारी के दबिश दी जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।