Donald Trump Oath: अमेरिका में ट्रंप ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ, व्हाइट हाउस में डोनाल्ड का डंका

डीएन ब्यूरो

डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डोनाल्ड ट्रंप ने ली राष्ट्रपति की शपथ
डोनाल्ड ट्रंप ने ली राष्ट्रपति की शपथ


वाशिंगटन: अमेरिका में वो घड़ी आ गई है, जिसका डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों को इंतजार था। शपथ लेने के बाद रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें और अपने जीवन में दूसरी बार राष्ट्रपति बन गये। ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल बिल्डिंग के अंदर हुआ। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर से कई खास मेहमान शामिल हुए। इसमें भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अन्य वैश्विक मेहमानों में चीन के उपराष्ट्रपति, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री समारोह में शामिल हुए। समारोह में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा भी मौजूद रहे।

डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने महाभियोग, आपराधिक अभियोग और हत्या के दो प्रयासों को पार करके दूसरी बार व्हाइट हाउस का चुनाव जीता। ट्रंप ने 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। जबकि रिपब्लिकन देश की संस्थाओं को नया स्वरूप देने की तैयारी कर रहे हैं। नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह, जिसे भीषण ठंड के कारण खुले में नहीं आयोजित किया गया। 

यह भी पढ़ें | अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप

पुतिन ने दी बधाई

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने को वाशिंगटन में ट्रंप के शपथ लेने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और कहा कि वह यूक्रेन और परमाणु हथियारों पर नए अमेरिकी प्रशासन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सौंपा पत्र

यह भी पढ़ें | Fighting COVID-19: कोरोना वैक्सीन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात..

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज वॉशिंगटन में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में शामिल हुए। इस अवसर जयशंकर प्रधानमंत्री का एक पत्र ट्रंप को सौंपा। 










संबंधित समाचार