विदेशी कोष की सतत निकासी से शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट

डीएन ब्यूरो

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घरेलू बाजारों में गिरावट
घरेलू बाजारों में गिरावट


मुंबई: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 347.09 अंक टूटकर 65,481.32 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 117.3 अंक के नुकसान से 19,521. अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे।

वहीं एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में थे।

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा।

अधिकतर अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,685.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

 










संबंधित समाचार