डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर की शानदार शुरुआत, 77 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

डीएन ब्यूरो

पेंसिल बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की बुधवार को शेयर बाजारों में शानदार शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर अपने 790 रुपये के निर्गम मूल्य पर 77 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर की शानदार शुरुआत
डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर की शानदार शुरुआत


नयी दिल्ली: पेंसिल बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की बुधवार को शेयर बाजारों में शानदार शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर अपने 790 रुपये के निर्गम मूल्य पर 77 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बीएसई और एनएसई दोनों पर कंपनी का शेयर 1,400 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 77.21 प्रतिशत की बढ़त है।

बाद में बीएसई पर कंपनी का शेयर 79.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,416.50 रुपये पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें | जुपिटर लाइफलाइन का शेयर 34 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध

एनएसई पर यह 79.11 प्रतिशत उछलकर 1,415 रुपये पर कारोबार कर रहा था। सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,622.14 करोड़ रुपये था।

डोम्स इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 93.40 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ में 350 रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 850 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 750-790 रुपये प्रति शेयर था।

यह भी पढ़ें | world wrestling championship : अंतिम पंघाल की शानदार शुरूआत, मौजूदा विश्व चैंपियन ओलिविया डोमिनिक पैरिश को हराया

 










संबंधित समाचार